सीतापुर, सितम्बर 16 -- मिश्रिख। नैमिषारण्य के राजघाट गोमती तट पर स्थित सतसंग भवन में श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। कथा सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक तथा दोपहर बाद चार बजे से शाम सात बजे तक होगी। कथा व्यास आनंद आश्रम वृदांवन निवासी श्रवणानंद सरस्वती श्रोताओं को कथा का रसपान कराएगें। कथा का समापन आगामी 20 सितम्बर को होगा। कथा के मुख्य यजमान लक्ष्मी वैश्य एवं रमेश चंद्र वैश्य है। कथा आयोजक मंजू वैश्य, सुशील वैश्य, प्रदीप वैश्य, प्रमोद वैश्य, रामजी वैश्य, अम्बे अजय वैश्य, आसुतोश वैश्य है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...