प्रतापगढ़ - कुंडा, अक्टूबर 11 -- रानीगंज तहसील क्षेत्र के शिवगढ़ बिंदागंज में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ शनिवार को विधिवत पूजन के साथ हुआ। प्रसिद्ध कथावाचक चिन्मयानंद बापू ने कथा का रसपान कराया। पहले दिन भक्ति की बयार बही। कथा वाचक चिन्मयानंद बापू ने शनिवार को पहले दिन की कथा की शुरुआत में श्रीमद्भागवत महापुराण की महिमा का वर्णन किया। कहा कि भागवत कथा सुनना केवल पुण्य का कार्य नहीं, बल्कि आत्मा को शुद्ध करने का माध्यम है। उन्होंने राजा परीक्षित और भक्त प्रह्लाद के चरित्र के माध्यम से बताया कि सच्ची भक्ति वही है जो विपरीत परिस्थितियों में भी भगवान पर विश्वास बनाए रखे। इसके पूर्व मुख्य यजमान रमाकांत दुबे, कार्यक्रम के आयोजक पूर्व ब्लॉक प्रमुख विनोद दुबे, मालती दुबे, चंद्रमणि दुबे तथा पुष्पा दुबे ने परिवार सहित भ...