सुल्तानपुर, फरवरी 23 -- कुड़वार , संवाददाता नौगंवातीर गांव में रविवार से शुरू हो रही श्रीमद्भागवत कथा को लेकर भव्य कलश शोभायात्रा यात्रा निकाली गयी। पीत परिधान में पूरे भक्ति भाव के साथ गांव के सैकड़ों लोगों ने गोमती नदी तट पर जल पूजन किया । अयोध्या धाम के कथा व्यास स्वामी पागल दास की अगुवाई में मुख्य यजमान जगभवन सिंह व सवारी सिंह ने भागवत पुराण को सिर पर रखकर साथ में चल रही महिलाओं ने गंगा गोमती के तट पर जल भरकर और वैदिक मंत्रों के साथ पूजन किया। उसके बाद १०१महिलाओं ने कलश जल सिर पर धारण कर तप स्थली बाबा घीसाराय होते हुए गांव में घूमते हुए कार्यक्रम स्थल पहुंची। जहां कथा आयोजक जगभवन सिंह ने देव पूजन किया। कथा व्यास ने श्रीमद्भागवत कथा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह कथा भगवान के परम भागवत के चरित्र की कथा है जो प्राणियों को सत्कर्म के मार्...