बलरामपुर, जनवरी 6 -- तुलसीपुर, संवाददाता। धर्म एवं आध्यात्मिक चेतना के प्रसार के उद्देश्य से देश के चारों धामों में श्रीमद्भागवत कथा आयोजन का संकल्प लिया गया है। इसी क्रम में इस महायज्ञ की शुरुआत श्री जगन्नाथपुरी धाम से की जा रही है। श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन 12 से 18 जनवरी तक श्री जगन्नाथपुरी में होगा, जिसमें तुलसीपुर सहित देश के विभिन्न प्रदेशों से श्रद्धालु सहभागिता करेंगे। कथा के आयोजक एवं कथा व्यास ऋषिदेव महाराज ने बताया कि चारों धामों में कथा आयोजन के संकल्प के तहत यह आध्यात्मिक यात्रा 10 जनवरी को तुलसीपुर से श्री जगन्नाथपुरी के लिए प्रस्थान के साथ प्रारंभ होगी। 12 जनवरी को विधिवत कथा का शुभारंभ किया जाएगा, जो 18 जनवरी तक चलेगी। उन्होंने बताया कि श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह का मुख्य उद्देश्य जनमानस को धर्म से जोड़ना, आध्यात्मिक मूल्यों ...