बदायूं, सितम्बर 11 -- बिल्सी। सिद्धपीठ श्री बालाजी धाम की ओर से आयोजित होने वाली श्रीमद भागवत कथा का शुभारंभ गुरुवार 11 सितंबर से किया जाएगा। मुख्य यजमान स्वंय हनुमान जी होंगे। कथा 11 से 19 सितम्बर तक नगर के कछला रोड स्थित ज्वाला प्रसाद जैन स्कूल में आयोजित की जाएगी। कथा की अमृतमयी रस वर्षा कथाव्यास जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी श्री रामचन्द्राचार्य जी महाराज के श्रीमुख से होगी। कथा के पहले दिन नगर के मुख्य बाजार में भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी। यह जानकारी दीपक माहेश्वरी ने दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...