गुमला, सितम्बर 8 -- गुमला। शारदीय नवरात्र और दुर्गा पूजा को सौल्लासपूर्वक मनाने की तैयारी को लेकर नौ सितंबर तीन बजे से श्रीबड़ा दुर्गा मंदिर प्रांगण में बैठक आयोजित की जाएगी।बैठक में शहरी क्षेत्र सहित आसपास के गांवों की दुर्गा पूजा समितियों के अध्यक्ष एवं सचिव शामिल होंगे। इस दौरान सफाई,बिजली, पानी, सुरक्षा व्यवस्था और प्रतिमा विसर्जन शोभा यात्रा के लिए वाहनों की उपलब्धता जैसे विषयों पर विचार-विमर्श किया जाएगा।श्रीबड़ा दुर्गा मंदिर पूजा समिति के सचिव रमेश कुमार'चीनी ने सभी समितियों के अध्यक्ष और सचिवों से समय पर बैठक में उपस्थित होने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...