कानपुर, दिसम्बर 2 -- कानपुर। पूर्व सांसद व केंद्रीय मंत्री रहे श्रीप्रकाश जायसवाल के निधन के बाद उनके निवास पोखरपुर ओमपुरवा पर शांति हवन किया जाएगा। महानगर अध्यक्ष पवन गुप्ता ने बताया कि 3 दिसंबर को सुबह 11 बजे से हवन होना निर्धारित हुआ। सभी दलों व संगठनों को हवन में शामिल होने का संदेश भेजा गया है। कांग्रेस द्वारा 7 दिसंबर को तिलक हाल में सर्वदल सर्वसंगठन शोक सभा आयोजित होगी। महानगर अध्यक्ष ने जानकारी दी कि मंगलवार का प्रदेश अध्यक्ष का कार्यक्रम फ्लाइट विलंब के कारण रद्द हो गया। अगले प्रोग्राम की जानकारी दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...