गोपालगंज, सितम्बर 19 -- फुलवरिया। श्रीपुर पुलिस ने गुरुवार को सवनहीं पत्ती गांव में छापेमारी कर 20 बोतल कच्ची शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार तस्कर की पहचान मोहम्मद आलम के रूप में हुई है, जो गोपालपुर थाने के सवनही जगदीश गांव का निवासी है। थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने बताया कि गिरफ्तार युवक का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फुलवरिया में मेडिकल जांच कराने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में गोपालगंज भेज दिया गया है। मामले की गहन जांच जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...