बेगुसराय, मार्च 4 -- चेरियाबरियारपुर। थाना क्षेत्र के श्रीपुर पंचायत के निवासी लक्ष्मण सहनी को रामपुरघाट में मारपीट करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है। मेले में आए एक दुकानदार के साथ बेरहमी से मारपीट किया गया था। वो जिले के टॉपटेन बदमाश की सूची में शामिल है। बताया गया है कि कुछ समय से फरार चल रहे थे। पुलिस ने बताया कि एक मामले में फरार चल रहे वारंटी टापटेन सूची में शामिल श्रीपुर पंचायत निवासी हरेकिशुन सहनी के पुत्र लक्ष्मण सहनी की गिरफ्तारी हुई है। गिरफ्तार वारंटी को न्यायिक अभिरक्षा के लिए न्यायालय में प्रस्तुत कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...