हापुड़, सितम्बर 11 -- श्रीपंचायती गोशाला(रजि.) हापुड़ के एक पद और 22 कार्यकारिणी सदस्यों के पद पर आगामी 14 सितंबर को चुनाव होना है। ऐसे में चुनाव से तीन दिन पहले प्रत्याशियों ने एड़ी-चोटी का जोर लगाना शुरू कर दिया है, ताकि मतदाताओं को लुभा सकें। प्रत्याशी ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं के घर जाकर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे है, लेकिन 14 सितंबर को मतदान के बाद मतगणना होने पर पता चलेगा कि ऊंट किस करवट बैठा है। श्री पंचायती गोशाला(रजि.) हापुड़ के दस पद व 22 सदस्यों के लिए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की 21 अगस्त को चुनाव प्रक्रिया शुरू हुई थी। लेकिन दस पदों के लिए केवल 11 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन किया था। ऐसे में नौ पदों पर प्रत्याशियों को निर्विरोध निर्वाचित कर दिया। वहीं कार्यकारिणी सदस्य के 22 पदों के लिए 30 ने अपना आवेदन किया था। इसमे...