श्रीनगर, जुलाई 20 -- घरेलू गैस सिलेंडरों की आपूर्ति सुचारु न होने से श्रीनगर और आसपास के क्षेत्रों में उपभोक्ता परेशान हैं। आनलाइन बुकिंग के बावजूद उपभोक्ताओं को समय पर सिलेंडर नहीं मिल पा रहे हैं। नगर सहित आसपास के क्षेत्रों में जहां हर दूसरे दिन गैस वाहन पहुंचता था, वहां अब तीन-चार दिन बाद भी सिलेंडर नहीं पहुंच पा रहे हैं, जिससे रोजमर्रा का जीवन प्रभावित हो रहा है। दरअसल, नगर क्षेत्र में प्रतिदिन औसतन 250 से 300 घरेलू सिलेंडरों की खपत है, लेकिन मौजूदा समय में पर्याप्त सिलेंडर नहीं पहुंचने से समस्या गंभीर हो गई है। जुलाई के पहले सप्ताह से सिलेंडर आपूर्ति में यह व्यवधान बना हुआ है। श्रीनगर में प्रतिदिन एक ट्रक सिलेंडर पहुंचता था, अब दो-तीन दिन में ही ट्रक आ रहा है, जिससे सिलेंडरों की आपूर्ति उपभोक्ताओं तक पूरी कर पाना गैस एजेंसियों के लिय...