श्रीनगर, अक्टूबर 1 -- सरस्वती विद्या मंदिर श्रीनगर में बुधवार को दुर्गापूजन एवं विजयदशमी का कार्यक्रम धूमधाम से सम्पन्न हुआ। इस दौरान छात्राओं ने दुर्गा स्वरूप नौ रूपों में सभी को आशीर्वाद देकर आकर्षित किया। वहीं राम लक्ष्मण व हनुमान के रूप में छात्रों ने सभी का मनमोहा।स्कूली बच्चों ने माता आदि शक्ति जगदम्बा के सुंदर गीत व भजनों की प्रस्तुति दी।विद्यालय के प्रधानाचार्य मुकेश मैठाणी ने शारदीय नवरात्रों, नव दुर्गाओं और विजयदशमी के महत्व को छात्र-छात्राओं को बताया।मौके पर शिक्षक -शिक्षिकायें व अभिभावक मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...