श्रीनगर, जून 12 -- मौसम की बेरुखी श्रीनगर में साफतौर पर नजर आ रही है। एक ओर जहां टिहरी, पौड़ी और रूद्रप्रयाग के इलाकों में बारिश हो रही है, वहीं श्रीनगर गर्म हवाओं और वायु प्रदूषण से जूझ रहा है। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के प्रोफेसर और हिमालयी वातावरणीय एवं अंतरिक्ष भौतिकी शोध प्रयोगशाला के मुख्य अन्वेषक डा. आलोक सागर गौतम के नवीन शोध में पाया गया कि श्रीनगर की कटोरेनुमा स्थलाकृति वर्षा बनने की प्रक्रिया में बाधा बन रही है। यह श्रीनगर में न केवल बारिश की राह रोकती है, बल्कि प्रदूषण को भी रोककर वायु गुणवत्ता को बिगाड़ती है। शोध में बताया गया है कि गर्मी और उमस में पीएम2.5 और पीएम10 जैसे सूक्ष्म कणों की मात्रा बढ़ जाती है, जो लंबे समय तक वातावरण में सक्रिय रहते हैं। दूसरी तरफ चारधाम यात्रा के दौरान भारी वाहनों से निकलने वाला ...