पूर्णिया, मई 25 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। श्रीनगर प्रखंड के प्रभातनगर जगैली में मक्का कटाई दिवस मनाया गया। खेल में पी 3532 मक्का के कटाई दिवस में पूर्णिया जिला के पायनियर अधिकारी अभिजीत झा ने किसानों को बताया कि अगर भुट्टा का मुंह बद रहेगा और कसा हुआ छिलका रहेगा तो हमारा भुट्टा स्वस्थ रहेगा। बिन मौसम के बारिश के बीच पायनियर मक्का का भुट्टा कसा हुआ छिलका एवं मुंह बंद रहने से अधिक फायदा हुआ है। बारिश में भी इसमें कोई समस्या नहीं हुई है। मक्के के अधिक से अधिक उत्पादन के लिए सही बीज का चयन करना चाहिए। कटाई दिवस पर विपुल कुमार, नरेश मंडल, पुरानंद मंडल, श्याम सुंदर, उमेश मंडल समेत कई अन्य किसान मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...