श्रीनगर, फरवरी 26 -- मौसम परिवर्तन के चलते श्रीनगर में एक बार फिर जुकाम, बुखार और खांसी के मरीज बढ़ गये हैं। श्रीनगर में लगातार मौसम का मिजाज बदल रहा है। मौसम में लगातार बदलाव होने के कारण उपजिला चिकित्सालय श्रीनगर में रोजाना 30 से 40 मरीज वायरल जुकाम बुखार के पहुंच रहें हैं, जबकि मौसम परिवर्तन होने से छोटे बच्चों की ओपीडी भी बढ़ रही है।उपजिला चिकित्सालय के वरिष्ठ फिजिशियन डा. सुरेश कोटियाल ने बताया कि बीते दिसम्बर और जनवरी के मुताबिक 30 प्रतिशत मरीजों की संख्या ओपीडी में बढ़ी है। उन्होंने बताया कि मौसम में लगातार बदलाव के चलते खांसी, जुकाम और बुखार के मरीज गैरसैंण, ऊखीमठ, रुद्रप्रयाग, चमोली के विभिन्न गांवों से यहां पहुंच रहे हैं। कहा कि अभी भी मौसम के परिवर्तन होने के आगे भी आसार हैं। जिसे देखते हुए स्वास्थ्य में ध्यान देना होगा। उपजिला चि...