श्रीनगर, नवम्बर 20 -- नगर निगम श्रीनगर क्षेत्र में एक बार फिर डेंगू के मरीज सामने आए हैं। मरीजों का उपचार उपजिला संयुक्त चिकित्सालय श्रीनगर में चल रहा है। नगर क्षेत्र के कमलेश्वर मोहल्ला, गोला बाजार से डेंगू के तीन मरीज मिले हैं। उपजिला संयुक्त चिकित्सालय के चिकित्सा अधिकारी डॉ. विमल गुसांई ने बताया कि बीते 18 नवम्बर को तीन मरीज बुखार की शिकायत को लेकर चिकित्सालय पहुंचे थे। मरीजों में डेंगू के लक्षण दिखाई देने पर उनकी जांच की गई। गुरुवार को तीनों मरीजों की रिपोर्ट पॉजीटिव मिली है। बताया कि मरीजों को भर्ती करवाया गया है। तीनों की स्थिति सामान्य है। डॉ गुसांईं ने लोगों से एहतिहात बरतने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...