श्रीनगर, नवम्बर 18 -- नगर निगम क्षेत्रांतर्गत फरासू और सेम में पेयजल आपूर्ति सुचारू न होने पर लोगों ने कड़ा रोष व्यक्त किया है। विरोध स्वरूप गुस्साए लोगों ने मंगलवार को श्रीनगर जल संस्थान कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि यदि जल्द से पेयजल आपूर्ति सुचारू नहीं होती है तो वे उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। सांकेतिक प्रदर्शन के दौरान नगर निगम के पार्षद विजय कुमार चमोली, पूर्व प्रधान फरासू रामलाल, नयन सिंह, मान सिंह, राजकुमार, राकेश ने कहा कि फरासू में विगत कई सालों से पेयजल आपूर्ति सुचारू रूप से नहीं हो पा रही है, जिससे लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि फरासू में विगत 40 साल पहले जल संस्थान की ओर से जो लाइन बिछाई गई है उससे पेयजल आपूर्ति संभव नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...