श्रीनगर, जुलाई 1 -- चारधाम यात्रा मार्ग पर स्थापित आंचल कैफे को मिल रही सकारात्मक प्रतिक्रिया के बाद अब आंचल डेयरी श्रीनगर नगर क्षेत्र में दो नए कैफे खोलने जा रही है। इनमें से एक कैफे श्रीनगर मेडिकल कालेज परिसर में खोला जाएगा, जिसको लेकर आंचल डेयरी प्रबंधन की ओर से तैयारियां शुरू कर दी हैं। आंचल डेयरी श्रीनगर के प्रधान प्रबंधक श्रवण कुमार शर्मा ने बताया कि कैफे का उद्देश्य चारधाम यात्रियों और पर्यटकों को स्थानीय दुग्ध उत्पादों के स्वाद से जोड़ना है। वर्तमान में केदारनाथ धाम परिसर और रुद्रप्रयाग जिले में तीन आंचल कैफे सफलतापूर्वक संचालित हो रहे हैं। कैफे में उपभोक्ताओं को दूध, दही, मक्खन, लस्सी, आइसक्रीम सहित आंचल के अन्य दुग्ध उत्पाद उपलब्ध कराए जा रहे हैं। श्रद्धालुओं और पर्यटकों द्वारा इन उत्पादों को काफी पसंद किया जा रहा है। अब डेयरी न...