श्रीनगर, जून 13 -- प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की ओर से 15 जून को श्रीनगर में संस्कृति, संगीत और आध्यात्म महोत्सव के साथ नशा मुक्त उत्तराखंड अभियान का शुभारंभ भी होगा। राजयोगी मेहरचंद ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि विश्वविद्यालय के कला एवं संस्कृति प्रभाग द्वारा उत्तराखंड में राज्य स्तरीय महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। कहा कि इस दौरान उत्तराखंड, हिमांचल एवं माउंट आबू राजस्थान के प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी। कार्यक्रम में वक्ताओं द्वारा नशा मुक्त जीवन से लेकर योगध्यान को लेकर व्याख्यान दिया जायेगा। बताया कि कार्यक्रम का आयोजन 15 जून को नगर के सर्राफा धर्मशाला में प्रातः दस बजे से होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...