श्रीनगर, नवम्बर 27 -- आनंदा इंटरनेशनल स्कूल दामक कलियासौड़ में गुरुवार को श्रीनगर पुलिस ने छात्र-छात्राओं को वर्तमान में हो रहे महिला, बाल अपराधों ,नशीले पदार्थों के दुष्प्रभावों ,यातायात नियमों के उल्लंघन आदि जानकारियों से जागरूक किया।कोतवाली श्रीनगर महिला उपनिरीक्षक भावना भट्ट ने छात्र-छात्राओं को गुड टच बेड टच, पुलिस इमरजेंसी नंबर 112 ,उत्तराखंड पुलिस ऐप के बारे में जानकारी दी।पुलिस ने प्रधानाचार्य गीता भंडारी व अध्यापकों को विद्यालय में किसी भी विद्यार्थी के नशे की तरफ बढ़ने पर काउंसलिंग करने संबंधी कार्यवाही की बात भी कही।मौके पर हाकम सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...