श्रीनगर, अक्टूबर 12 -- प्रसिद्ध बैकुंठ चतुर्दशी एवं विकास प्रदर्शनी मेले में होने वाली श्रीनगर के सितारे(स्टार नाइट)प्रतियोगिता के लिए आडिशन 16 अक्टूबर से होंगे। श्रीनगर के सितारे में प्रतिभाग करने वाले इच्छुक छात्र-छात्राएं आवेदन फार्म नगर निगम श्रीनगर से प्राप्त कर सकते हैं। प्रतियोगिता के प्रभारी संजय राणा ने बताया कि श्रीनगर के सितारे के लिए आडिशन 16 से 18 अक्टूबर तक होंगे। बताया कि 16 अक्टूबर को होटल वैली इन, 17 को मंगलम वेडिंग हाल उफल्डा और 18 को सुबह 10 बजे से नगर निगम श्रीनगर में आडिशन आयोजित किए जायेंगे। बताया कि प्रतियोगिता के लिए प्रतिभागी की उम्र 14 से 24 वर्ष तक होनी चाहिए। प्रतिभागी गायन या नृत्य में से एक में ही प्रतिभाग कर सकता है। बताया कि श्रीनगर के सितारे के लिए आवेदन फार्म 15 अक्टूबर तक नगर निगम में जमा करना होगा। वहीं...