सीवान, मई 8 -- सीवान, एक संवाददाता। शहर के श्रीनगर अफर्सस कॉलोनी के लोग इस भीषण गर्मी के बीच जल संकट से जूझ रहे हैं। पिछले दो दिनों से इलाके में जलापूर्ति पूरी तरह ठप पड़ी है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि क्षेत्र की पानी टंकी की मोटर जल जाने के कारण जलापूर्ति बाधित हुई है। इससे लोगों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय निवासी भरत यादव ने बताया कि सोमवार की देर रात से ही टंकी से पानी आना बंद हो गया है। उन्होंने कहा कि पहले पीएचईडी के तहत जलापूर्ति व्यवस्था सुचारू रूप से चल रही थी। लेकिन, जबसे यह जिम्मेदारी नगर परिषद के अधीन आई है, तबसे लोगों को अक्सर जल संकट का सामना करना पड़ता है। क्षेत्र में कई घरों में चापाकल नहीं है। जिससे वहां के लोगों को मंदिर परिसर या प्रखंड कार्यालय के पास जाकर पानी भरना पड़ रहा है। महिलाएं, बुजुर्ग व ब...