गौरीगंज, दिसम्बर 14 -- भादर। 27वीं श्रीदूल्हाराय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ 21 दिसम्बर से होगा। एक सप्ताह तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में कुल 16 टीमें प्रतिभाग करेंगी। जिसमें मुंबई, हावड़ा, बस्ती, मेरठ, हरदोई, बनारस, रानीगंज, प्रतापगढ़, कादीपुर, घोसी, लखनऊ, बाराबंकी, प्रयागराज, अमेठी, भादर एवं मऊ की टीमें शामिल हैं। विगत 26 वर्षों से लेदर बाल से खेली जाने वाली क्रिकेट प्रतियोगिता को लेकर क्षेत्रीय खिलाड़ियों में उत्साह है। प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह 28 दिसम्बर को होगा। इसकी जानकारी प्रतियोगिता आयोजक मंडल के सदस्य नीरज सिंह ने दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...