रिषिकेष, अगस्त 16 -- नगर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में शनिवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती रही। देर रात तक भजन-कीर्तन गूंजते रहे और श्रद्धालु भगवान श्रीकृष्ण की आराधना में लीन रहे। श्री मनोकामना सिद्ध पीठ मंदिर अग्रवाल धर्मशाला, शिव मंदिर प्रेमनगर बाजार, सिद्ध पीठ शक्ति भवन मंदिर देहरादून रोड, प्राचीन शिव मंदिर भानियावाला, लोधेश्वर मंदिर कुड़कावला और लच्छेश्वर शिव मंदिर लच्छीवाला सहित क्षेत्र के प्रमुख मंदिरों को आकर्षक सजावट और विद्युत रोशनी से सजाया गया। छोटे बच्चों को राधा और कृष्ण के रूप में सजाया गया। जगह-जगह झांकियां निकाली गईं, जिनमें भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं का मनमोहक चित्रण किया गया। भजन मंडलियों ने मधुर स्वर में भजन और कीर्तन गाकर श्रद्धाल...