मुजफ्फरपुर, सितम्बर 1 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। गोला रोड स्थित उदासीन आश्रम में सोमवार को श्रीचन्द्र जी महाराज का 531वां जन्मोत्सव गुरु पर्व के रूप में मनाया गया। किशन आनंद ने श्रीचन्द्र जी महाराज की पूजा अर्चना की। आचार्य मदन मोहन पांडेय, योगेन्द्र मिश्र शास्त्री, शंकर ओझा, संतोष ओझा, सोनू पांडेय, अजीत मिश्रा, आनंद पांडेय, शिवम पांडेय, पप्पू झा, राहुल ओझा, प्रभाकर पांडेय, ओमप्रकाश मिश्र ने संयुक्त रूप से मंत्रोच्चारण कर रुद्राभिषेक एवं श्रीचंद्र जी का पूजन कराया। इस अवसर पर स्वामी हिन्देश्वरानंद महाराज ने श्रीचन्द्र जी के जीवन पर प्रकाश डाला। मौके पर श्यामनंदन भगत, अवणी कुमार सिन्हा, त्रिलोक कुमार, उपासना आनंद, सुमित, अनिल यादव, ललन ठाकुर, विजय, योगेन्द्र कामत, रजनीश, मनीष, नीतेश, रूबी, सुचिता, शंभू प्रसाद, प्रज्वलिता, भारत, ...