रुडकी, दिसम्बर 31 -- रुड़की। नए साल की पूर्व संध्या पर लाफ्टर क्लब का गठन कर श्रीगोपाल नारसन को निर्विरोध इसका प्रथम अध्यक्ष मनोनीत किया गया। बैठक में क्लब सदस्यों ने चुटकुले, व्यंग्य, गीत, गजल और फिल्मी गीत सुनाकर वाहवाही लूटी। गीतकार नवीन शरण निश्चल को सचिव और डॉ आनन्द भारद्वाज को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई। अनिल अमरोही, अरविंद भारद्वाज, पंकज गर्ग, डॉ अशोक शर्मा आर्य, सेठपाल परमार, राजकुमार उपाध्याय, कृष्ण पाल चंदेल, टीपी गुप्ता, ब्रजभूषण कपिल को सदस्य नामित किया गया। डॉ आनंद भारद्वाज ने ब्रह्माकुमारीज माउंट आबू में राजयोग शिविर में बिताए पांच दिन के अनुभव साझा किए। बताया कि ब्रह्माकुमारीज में नियमित योग और खुशनुमा वातावरण से उन्हें स्वास्थ्य लाभ मिला है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...