बुलंदशहर, अगस्त 28 -- श्री गणेश सेवा समिति द्वारा प्राचीन बड़ा महादेव मंदिर में श्रीगणेश चतुर्थी महोत्सव के अवसर पर संकीर्तन आयोजित किया गया। जिसका शुभारंभ समिति के सदस्यों ने पूजन करके एवं ज्योति प्रज्वलित करके किया। संकीर्तन में वंदावन धाम से आए कुंज बिहारी दास महाराज, ध्रुव लाडला व सिकंदराबाद से करण कुशवाहा ने मनमोहक भजनों से सभी का मन मोह लिया। भजन गायकों ने गणेश जी का गुणगान करके सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. अंतुल तेवतिया, विधायक लक्ष्मीराज सिंह, पालिकाध्यक्ष शैलेश तेवतिया संकीर्तन में पहुंचे। श्री गणेश सेवा समिति के अंकित वर्मा, विशाल सिंहल, पीयूष मित्तल, तुषार गर्ग, तरूण बत्रा, पीयूष कंसल, अनुभव तेवतिया, गौरव कंसल, शुभम शर्मा, शिवम् सैनी तरुण अग्रवाल आदि श्रद्धालु मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...