बदायूं, मार्च 19 -- क्षेत्र के गांव वनबेहटा के शिव मंदिर पर चल रही श्रीमद्भागवत कथा के पांचवें दिन कथावाचक यतेंद्र ठाकुर महाराज ने भक्तों को भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओ का प्रसंग सुनाया। बच्चों द्वारा कान्हा की झांकी पेश की गई। उन्होंने कहा कि भगवान कृष्ण के पैदा होने के बाद कंस उनको मौत के घाट उतारने के लिए अपनी राज्य की सर्वाधिक बलवान राक्षसी पूतना को भेजता है। पूतना वेश बदलकर भगवान श्रीकृष्ण को अपने स्तन से जहरीला दूध पिलाने का प्रयास करती है। लेकिन भगवान श्रीकृष्ण उसको मौत के घाट उतार देते हैं। इस मौके पर अजय पाल सोलंकी, अरुण सिंह, भूरे चौहान, विजय कश्यव, दिग्विजय सिंह, हप्पू सिंह, लल्ला ठाकुर, यादराम शाक्य आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...