बुलंदशहर, सितम्बर 14 -- राज नारायण की कोठी में आयोजित श्रीकृष्ण रासलीला में शनिवार को शुक्रवार को सक्खू भाई की लीला का मंचन किया गया। रास लीला का श्रद्धालुओं ने आनंद लिया और भक्ति भजनों पर झूमने को मजबूर हो गए। आचार्य जय भगवान शर्मा ने बताया कि जय शिव निष्काम सेवा मंडल के 30 वें वार्षिकोत्सव के अवसर पर रासलीला का आयोजन किया जा रहा है। रासलीला में वृंदावन से आए राष्ट्रपति पुरस्कार सम्मानित राम शर्मा और उनकी टीम द्वारा सक्खू भाई की लीला का मंचन किया गया। इस दौरान पूरन शर्मा, विनोद खुराना, गिरीश चंद्र गुप्ता, योगेंद्र गुप्ता मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...