उरई, मई 7 -- जालौन। घाटे वाले श्री हनुमान जी मंदिर हरीपुरा में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के पांचवें दिन कथावाचक दिलीप कुमार दीक्षित ने श्रीकृष्ण बाल लीला, कालियामसन मर्दन व गोवर्धन पूजा का सुंदर वर्णन किया गया। हरीपुरा में घाटे वाले श्री हनुमान जी मंदिर के जीर्णोंद्धार के बाद भागवत कथा में दिलीप कुमार दीक्षित ने कहा भगवान की लीलाएं मानव जीवन के लिए प्रेरणादायक हैं। बाल कृष्ण सभी का मन मोह लिया करते थे। नटखट स्वभाव के चलते यशोदा मां के पास उनकी हर रोज शिकायत आती थी। मां उन्हें कहती थी कि प्रतिदिन तुम माखन चुरा के खाया करते हो, तो वह तुरंत मुंह खोलकर मां को दिखा दिया करते थे कि मैंने माखन नहीं खाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...