हल्द्वानी, अगस्त 10 -- हल्द्वानी। लॉयनेस क्लब की ओर से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में होने वाले अगामी कार्यक्रम के संदर्भ में रविवार को एक निजी रेस्टोरेंट में प्रेस वार्ता की गयी। क्लब की अध्यक्षा कुसुम दिगारी ने बताया कि 13 अगस्त को 'श्रीकृष्ण बनो प्रतियोगिता का आयोजन नवाबी रोड स्थित निजी हॉल में दोपहर दो बजे से प्रारंभ होगा। कार्यक्रम में नन्हे-मुन्ने प्रतिभागी श्रीकृष्ण की वेशभूषा में अपनी अदाओं और कला का प्रदर्शन करेंगे। क्लब की पूर्व अध्यक्ष रीता ने बताया कि प्रतियोगिता दो वर्गों में होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...