मुरादाबाद, जनवरी 1 -- मुरादाबाद। गायत्री नगर, लाइनपार स्थित शिव मंदिर में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा भक्तियज्ञ के पंचम दिवस गुरुवार को कथा व्यास धीरशान्त अर्द्धमौनी ने भगवान श्रीकृष्ण के आविर्भाव एवं दिव्य लीलाओं का भावपूर्ण वर्णन किया। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति श्रीकृष्ण के जन्म और लीलाओं को तत्त्व से जान लेता है, उसे पुनः जन्म नहीं लेना पड़ता। मनुष्य जीवन भोगों के लिए नहीं, बल्कि कृष्ण भावनामृत में स्थित होकर जन्म-मरण के बंधन से मुक्त होने के लिए है। कथा व्यास ने आंग्ल नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हरिनाम संकीर्तन और भगवान के दर्शन से ही ऐसे आयोजनों की सार्थकता है। व्यवस्था में ममता सैनी, ध्यान सिंह सैनी, किरण सिंह, प्रीती सिंह, मनोज सैनी, दीपक सैनी, राजेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...