मेरठ, अगस्त 15 -- मवाना। उत्तम पब्लिक स्कूल रहावती में गुरुवार को श्री कृष्ण जन्मोत्सव का त्यौहार उत्साह और धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर छात्रों ने राधा-कृष्ण के रूप में सजकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कक्षा तीन के छात्रों ने कृष्ण-सुदामा की दोस्ती पर आधारित एक नाटक का मंचन किया। छात्रों की प्रस्तुति ने भगवान श्रीकृष्ण के जीवन और उनके आदर्शों को प्रदर्शित किया। निदेशक सीएस चौधरी और प्रधानाचार्या ममता चौधरी ने कहा कि ऐसे आयोजन छात्रों को हमारी सांस्कृतिक धरोहर और परंपराओं से जोड़ने में मदद करते हैं। कार्यक्रम में ज्योति रस्तौगी, रुचि वर्मा, निशी सैनी, पूनम सिरोही, मधु सहगल, यशी चौधरी, सोहनवीर सिंह, सचिन चौधरी, अलका रानी, सुनीता पोसवाल, सीमा चौधरी, सोनिया वर्मा, संगीता, सुमित शर्मा, नसरीन आदि का विशेष सहयोग रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की...