मथुरा, अगस्त 17 -- महायोगी श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव के जश्न में शनिवार को समूचा ब्रज मंडल डूबा रहा। आकर्षण के केन्द्र बने श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर ढोल-नगाड़ों के बीच रात्रि 12 बजे अजन्मे का जन्माभिषेक हुआ तो भागवत भवन से उठे जयकारों ने समूचे वातावरण को उल्लास और उमंग से सराबोर कर दिया। शंख और घंटों की गूंज के बीच महाकाल की नगरी उज्जैन के कलाकारों के वाद्य यंत्रों की धुन पर भक्त समूह घंटों तक थिरकता रहा। जिन श्रद्धालुओं को जन्माभिषेक की एक झलक भी देखने को मिली वे खुद को धन्य मान भाव-विह्लल हो उठे। श्रीकृष्ण जन्मस्थान के मुख्य द्वार से सुबह निकाली गयी शोभायात्रा के साथ ही शनिवार को जन्मोत्सव की धूम शुरु हो गयी। इसके बाद गोविंद नगर द्वार पर भक्तों की लंबी-लंबी कतारें लग गयीं। चिलचिलाती धूप और उमस पर भक्ति भारी पड़ती नजर आयी। धीरे-धीरे जन्मस्थान ...