साहिबगंज, नवम्बर 5 -- बोरियो। कार्तिक मास पूजन कार्यक्रम के तहत इॅस्कान व ट्रायबल केयर की ओर से प्रारंभ हुए नव वृंदावन भवन में स्थापित बाल-गोपाल राधा-कृष्ण की मूर्ति का नगर-भ्रमण कार्यक्रम का समापन बुधवार को कार्तिक पूर्णिमा के दिन हो गया। काफी संख्या में महिला-पुरुष श्रद्धालु बाल-गोपाल को हाथ में लेकर पुरे एक मास तक लडडू गोपाल को नगर भ्रमण कराया गया। इॅस्कान के प्रमुख चंदन प्रभु ने बताया कि कार्तिक मास में बाल-गोपाल नगर भ्रमण करते हैं। सभी सदस्य बाल-गोपाल के साथ बोरियो के सभी मंदिरों में पहुँच कर पुरे कार्तिक मास तक पूजा-अर्चना कीI इस मौके पर चंदन कुमार, उमा माता, संध्या देवी, यशोदा माँ, अनिल साह, लक्ष्मी कुमारी, रूबी कुमारी, निर्मल चंद्र दे, नंद किशोर केंवट, बीरबल पंड़ित, माला देवी, साधन दास, मनोज साह आदि थेI

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...