बाराबंकी, दिसम्बर 6 -- निन्दूरा। क्षेत्र के बसारा गांव में भागवत कथा के दूसरे दिन शनिवार को संत गोपाल दास जी महाराज ने श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं की कथा सुनाई। कहा कि भगवान कृष्ण ने अघासुर बकासुर बध की कथा को और ब्रह्मा जी के अभिमान को दूर किया और एक बार भगवान ने महारास किया सारी गोपीकाएं अपने-अपने कार्य को छोड़कर के भगवान के साथ महारास में शामिल हुई। महारास के इस दृश्य को देखकर भोले बाबा के मन में भी महारास देखने की इच्छा उत्पन्न हुई। पार्वती को तैयार होते देखकर भोले बाबा ने कहा हे पार्वती मैं भी महारास में जाऊंगा। पार्वती ने कहा भोले बाबा उसे महारास में सिर्फ ्त्रिरयों को ही जाने अनुमति है भोले बाबा ने कहा पार्वती अगर ऐसी बात है तो मैं भी नर से नारी बनूंगा। पार्वती ने कहा प्रभु नारी बनने के लिए साड़ी पहननी पड़ती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...