गाज़ियाबाद, फरवरी 9 -- गाजियाबाद। राजनगर स्थित इस्कॉन मंदिर से रविवार को श्रीकृष्ण-बलराम की शोभायात्रा निकाली गई। मंदिर से जुड़े सेवादारों ने श्रीकृष्ण-बलराम की पालकी उठाई। वहीं, विभिन्न मार्गों से निकली शोभायात्रा का स्वागत हुआ। शोभायात्रा का शुभारंभ नवयुग मार्केट स्थित शहीद पथ से हुआ। इसमें श्रीराम-सीता, लक्ष्मण और हनुमान की झांकी शामिल रही। शोभायात्रा नवयुग मार्केट से डासना गेट, चौपला मंदिर, जटवाड़ा, मालीवाड़ा से होते हुए नेहरूनगर, कविनगर और राजनगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए इस्कॉन मंदिर पहुंची। यात्रा के दौरान बड़ी संख्या में महिला और पुरुष मौजूद रहे। इस दौरान हरे रामा-हरे कृष्णा भजन पर श्रद्धालु झूमते हुए नजर आए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...