बोकारो, अगस्त 4 -- बोकारो, प्रतिनिधि। सीबीएसई का ईस्ट जोन गर्ल्स फुटबॉल चैम्पियनशिप का आयोजन रविवार को एमजीएम हायर सेकेण्ड्री स्कूल सेक्टर 4 के मैदान में शुरू हो गया। चार दिवसीय गर्ल्स फुटबॉल चैम्पियनशिप में पटना रीजन व इलाहाबाद रीजन के कुल 16 सीबीएसई स्कूल की टीमें हिस्सा ले रही है। मुख्य अतिथि बीएसएल के सीजीएम प्रकाश कुमार व स्कूल के प्राचार्य फादर जोशी वर्गीश व सीबीएसई आब्जर्वर डीएवी टाटानगर के अनिल कुमार सिंह ने टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का उदघाटन किया। इस मौके पर छात्राओं ने आकर्षक ड्रील पर समूह नृत्य किया। प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले टीमों ने मार्च पास्ट किया। उदघाटन मैच में अंडर 14 वर्ग में आर्मी पब्लिक स्कूल लखनऊ ने आर्मी पब्लिक स्कूल कानपुर को 12-0 गोल से मैच में पराजित किया। दूसरे मैच में विद्या ज्...