फतेहपुर, नवम्बर 23 -- शाह। बहुआ विकास खंड के ब्लॉक संसाधन केंद्र शाह में मिलेट्स पुनरोद्धार कार्यक्रम के तहत परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें शिक्षकों को मोटे अनाजों यानी श्रीअन्न के महत्व से अवगत कराया गया और उन्हें विद्यालय स्तर पर इस अभियान को गति देने के लिए प्रेरित किया गया। प्रशिक्षण सत्र में विशेषज्ञों ने सांवा, कोदो, रागी, बाजरा सहित विभिन्न मोटे अनाजों के पौष्टिक तत्वों, उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली विशेषताओं तथा पर्यावरण-अनुकूल खेती में इनके योगदान पर जानकारी दी। कार्यक्रम का आयोजन राजकीय कृषि बीज भंडार बहुआ द्वारा किया गया। टीए रामू गौतम ने कहा कि श्रीअन्न हमारे स्वास्थ्य के लिए अमृत समान हैं। ये न सिर्फ पोषक तत्वों से भरपूर हैं, बल्कि पारंपरिक कृषि तथा पर्यावरण संरक्षण की दिशा में ...