पटना, जुलाई 15 -- श्रीअकाल तख्त साहिब, अमृतसर और तख्तश्री हरिमंदिरजी पटना साहिब के बीच चल रहे विवाद पर विराम लग गया है। दोनों तख्तों की ओर से जारी किए गए आदेश को वापस ले लिया गया है। सोमवार को तख्तश्री हरिमंदिरजी में पंच प्यारों की बैठक हुई। जत्थेदार ज्ञानी बलदेव सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में अतिरिक्त मुख्य ग्रंथी ज्ञानी दिलीप सिंह,भाई गुरु दयाल सिंह,सीनियर मीत ग्रंथी ज्ञानी परशुराम सिंह,मीत ग्रंथी भाई अमरजीत सिंह शामिल हुए। जत्थेदार ने कहा कि श्रीअकाल तख्त साहिब जो छठे पातशाह गुरु हरिगोबिंद साहिब द्वारा स्थापित किया गया है, उसकी पूरी महानता है। पंथक हितों और एकजुटता को लेकर तख्तश्री हरिमंदिरजी से लिए गए फैसलों को वापस लिया जाता है। सेवा पर लगायी गयी रोक हटाने का निर्णय : प्रवक्ता सुदीप सिंह ने बताया कि विवादित फैसलों को लेकर श्री अक...