श्रावस्ती, जून 15 -- श्रावस्ती। पुलिस भर्ती 2023 में श्रावस्ती पुलिस लाइन से दो महिला आरक्षियों समेत कुल 23 अभ्यर्थियों का चयन हुआ। चयनित अभ्यर्थियों को पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने शनिवार शाम को लखनऊ में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम के लिए रवाना किया गया। इससे पहले एसपी ने सभी अभ्यर्थियों को ब्रीफ किया और शुभकामनाएं दी। एसपी ने ब्रीफिंग में चयनित अभ्यर्थियों, उनके परिवहन के लिए निर्धारित बस चालक, ड्यूटी पर नामित पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों तथा अन्य सहयोगी स्टाफ को यात्रा व्यवस्था, सुरक्षा, अनुशासन तथा समयबद्ध संचालन से संबंधित जानकारी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...