श्रावस्ती, अक्टूबर 5 -- श्रावस्ती। मिशन शक्ति 5.0 के तहत रविवार को एसपी राहुल भाटी के निर्देशन में पुलिस टीमों ने विभिन्न क्षेत्रों में अभियान चलाकर महिलाओं व बालिकाओं को उनकी सुरक्षा व सम्मान के प्रति जागरूक किया। इस दौरान मिशन शक्ति अभियान का उद्देश्य समझाया। साथ ही उनके अधिकारों, लैंगिक समानता व साइबर सुरक्षा की जानकारी दी। इसके साथ ही मिशन शक्ति केंद्र की टीमों ने स्कूल, पंचायत भवन, मंदिर, प्रमुख बाजार व कस्बों में जाकर चौपाल लगाया और महिलाओं व बालिकाओं से संवाद कर उन्हें जागरूक किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...