श्रावस्ती, मार्च 15 -- श्रावस्ती, संवाददाता। शनिवार तड़के मुर्गों व चूजों से भरी तेज रफ्तार पिकप बिजली के पोल से टकरा गई। बिजली के लोहे के पोल को तोड़ते हुए पिकप पलट गई। हादसे में चालक समेत तीन लोग घायल हो गए। वहीं पिकप में भरे चूजों की मौत हो गई। सिरसिया क्षेत्र के ताल बघौड़ा गांव निवासी चालक इस्तियाक शनिवार तड़के ही बहराइच से मुर्गों को लादकर बघौड़ा लौट रहा था। उसके साथ में मुनीस व हसीब भी पिकप में मौजूद थे। भिनगा में दीवानी न्यायालय के पास पहुंचते ही अचानक चालक को झपकी आ गई। इससे पिकप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे लोहे के बिजली के पोल से टकरा गई और पोल को तोड़ते हुए पेड़ से टकरा कर सड़क पर पलट गई। इस हादसे में पिकप में लदे मुर्गों की मौत हो गई। वहीं चालक समेत तीनों गंभीररूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। गनीमत ...