श्रावस्ती, जनवरी 29 -- श्रावस्ती, संवाददाता। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत गुरुवार को यात्री मालकर अधिकारी महेश कुमार वर्मा ने नगर में संचालित अश्वनी मोटर ट्रेंनिग स्कूल का निरक्षण किया। इस दौरान मोटर ट्रेनिग का प्रशिक्षण ले रहे लोगों को सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूक किया। यात्री मालकर अधिकारी महेश कुमार वर्मा ने मौजूद लोगों से अपील करते हुए कहा कि बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन न चलाए, शराब पीकर वाहन न चलायें, सीट बेल्ट व हेलमेट का प्रयोग वाहन चलाते समय जरूर करें, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन से बात न करें। इस दौरान मोटर ट्रेनिग स्कूल से सम्बन्धित पत्रावली, रजिस्टर, उपकरण आदि की जांच की एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इस मौके पर मोटर ट्रेनिग स्कूल के संचालक अश्वनी मौर्या एवं परिवहन के कर्मचारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...