श्रावस्ती, सितम्बर 21 -- इकौना। इकौना में विश्व हिंदू परिषद व दुर्गापूजा समिति के लोगों ने एसडीएम को प्रार्थना पत्र देकर इकौना समेत आस पास क्षेत्रों में नवरात्र पूजा के मद्देनजर साफ सफाई कराए जाने की मांग की है। लोगों ने कहा कि नगरीय व ग्रामीण क्षेत्र में साफ सफाई, स्ट्रीट लाइट, नगर के प्रमुख चौराहा पर लाइट, हाईमास्ट लगाए जाय। चूना छिड़काव किया जाय। नगर क्षेत्र में प्रत्येक प्रतिमा पूजा स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था कराया जाय।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...