जमुई, जुलाई 29 -- खैरा । निज संवाददाता श्रावण मास का बड़ा महत्व है जिसका वर्णन पौराणिक ग्रन्थों में भी है ।कहा गया है कि देवों के देव महादेव को श्रावण मास अति प्रिय है। इस महीने में प्रतिदिन और खासकर सोमवार के दिन जल अर्पित कर बेलपत्र चढ़ाते हैं उन श्रद्धालुओं की मनोकामना पूर्ण होती है। इसी माह में आदिशक्ति पार्वती ने कठोर तपस्या कर महादेव को प्रसन्न की थी और महादेव से ही उनका विवाह संपन्न हुआ था। गांव के लोग सोमवार को पूरे श्रद्धा भाव से शिवलिंग की पूजा करते हैं। तीसरी सोमवार को खैरा क्षेत्र में स्थित प्रसिद्ध गिद्धे श्वर धाम पहुंचकर श्रद्धालुओं ने जल अर्पित किया। इसके अलावे खैरा के रामेश्वर नाथ महादेव मन महेश नाथ कागनाथ मुक्तेश्वर धाम बोध नाथ पारस धाम बाबा सिद्धनाथ धाम के अलावे शिवालय के प्रांगण में अन्य सभी देवी देवताओं बजरंगबली व गणेश भ...