जामताड़ा, जुलाई 21 -- श्रावण की सोमवारी पर उमड़े श्रद्धालु नाला,प्रतिनिधि। हिंदी एवं बांग्ला पंचांग श्रावण के तहत क्रमश: दुसरी एवं पहली सोमवारी को लेकर प्रखंड के विभिन्न शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। कर्दमेश्वर, देवलेश्वर सहित महेशमुंडा, पुराना बाजार सहित ग्रामीण क्षेत्र स्थित शिवालयों में काफी भीड़ दिखी। विशेषकर देवलेश्वर मंदिर परिसर में जलार्पण हेतु तड़के लगभग साढ़े तीन बजे से ही कांवरीया, व्रती महिला-पुरुष श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरु हो गया। कांवरीया एवं श्रद्धालुओं द्वारा जलार्पण और पूजन का क्रम देर शाम तक चलता रहा। मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगी रही। श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मंदिर प्रबंधन कमेटी के सदस्य सक्रिय रहे। वहीं जलार्पण हेतु कांवरियों का दल भी अजय नदी के महेशमुंडा घाट से जल लेकर कर्दमे...