पटना, जुलाई 11 -- श्रावणी मेले को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने 109 चिकित्सकों की तैनाती तीन जिलों भागलपुर, बांका और मुंगेर में की है। इनमें सबसे अधिक 40 चिकित्सकों को बांका जिले में प्रतिनियुक्त किया गया है। इसी प्रकार विभिन्न जिलों के 39 चिकित्सकों को भागलपुर तथा 30 चिकित्सकों को मुंगेर में प्रतिनियुक्त किया गया है। विभाग ने इन चिकित्सकों को निर्देश दिया है कि वे जिले में सिविल सर्जन कार्यालय में अपना योगदान करेंगे और उन्हीं के निर्देशन में काम करेंगे। जानकारी के अनुसार इन चिकित्सकों की श्रावणी मेले में लगाए गए स्वास्थ्य शिविर में सेवा ली जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...