बांका, मई 29 -- कटोरिया (बांका), निज प्रतिनिधि। विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला को शरू होने में महज 43 दिन का समय बचा हुआ है। मेला शुरू होने से पहले सारी तैयारी पूरी कर लेने एवं देश-विदेश से आने वाले कांवरियों को कोई परेशानी ना हो, इसके लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से सजग है। बुधवार को डीएम अंशुल कुमार ने कांवरिया पथ का निरीक्षण किया। वहीं डीएम के निरीक्षण के साथ ही कांवरिया पथ में प्रशासनिक चहल पहल शुरू हो गई। इस दौरान उन्होंने कटोरिया एवं सुईया क्षेत्र में कई जगहों पर कांवरिया पथ का निरीक्षण किया। वहीं सुल्तानगंज- देवघर मुख्य मार्ग में दुल्लीसार स्थित चिहुटजोर कैफेटेरिया का जायजा किया। इस दौरान कैफेटेरिया परिसर की साफ सफाई, पेयजल, बिजली, भवन की स्थिति आदि देखा गया। वहीं अबरखा स्थित सरकारी धर्मशाला का भी निरीक्षण किया गया। धर्मशाला के रंग रोगन,...