मुंगेर, जुलाई 15 -- मुंगेर, निज संवाददाता । श्रावणी मेला के दौरान किसी प्रकार की दुर्घटना को रोकने के उद्देश्य से डीएम अरविंद कुमार वर्मा और विभागीय सचिव के आदेश पर जिला परिवहन पदाधिकारी ने वाहन चालक संघ के प्रतिनिधियों के साथ कार्यालय सभागार में बैठक की। डीटीओ एसके अलबेला ने कहा कि प्राय: देखा जाता है कि श्रावणी मेला के दौरान वाहनों की छत पर और ओवरलोड यात्रियों को वाहनों में बैठा कर वाहन चालक वाहन परिचालन करते हैं। जिससे यात्रियों की जान को खतरा हो सकता है। उन्होंने स्पष्ट हिदायत दिया कि श्रावणी मेला में कोई भी यात्री वाहन ओवरलोड या छत पर यात्रियों को बैठाए परिवहन करते पकड़ा गया तो कार्रवाई की जाएगी। ओवरलोड वाहन चालक का लाइसेंस रद्द करते हुए वाहन का रजिस्ट्रेशन कैंसिल कर दिया जाएगा। इसके अलावा एमवीआई एक्ट के तहत जुर्माना भी किया जाएगा। उन...